गॉस्पेल ट्रैक्ट एंड बाइबिल सोसाइटी
गॉस्पेल ट्रैक्ट एंड बाइबिल सोसाइटी में आपका स्वागत है। गॉस्पेल ट्रैक्ट एंड बाइबिल सोसाइटी का लक्ष्य है कि संसार को यह शुभ संदेश बांट सकें कि यीशु मसीह पर विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से उद्धार है, और इस रीति से महान आदेश कि पूर्ति में सहायता कर सकें।
हमें प्रार्थना करना सिखा
प्रार्थना एक नम्र विनती है। जो यीशु मसीह का नाम में पिता परमेश्वर से करना है। स्वयं को स्वर्गीय प्रेमी पिता के सामने प्रकट करना ही प्रार्थना है। प्रार्थना में हमारी आत्मा शब्दों के द्दारा या हमारे मनों के विचार के द्दारा परमेश्वर से बाते करती है। परमेस्वर चाहता है कि हम उसके साथ बातें करें। हम उसके पास धन्यवाद के साथ या विनती के साथ या फिर निराशा के साथ आ सकते है।
ड्रग्स, शराब और व्यभिचार के विषय में क्या?
शराब ड्रग्स अभिलाषा अपराध बंदीगृह निराशा मृत्यु
क्योंकि पाप की मजदुरी तो मृत्यु है (रोमियों 6:23)